Tuesday, 6 September 2016

मैं शिक्षक दिवस से क्या समझता हूँ..!

कुछ दिनों पहले चाणक्य और चंद्रगुप्त के समय के बहुत से प्रसंग पढे तो जो आज प्रासंगिक हो सकता है वो बताता हूँ।  तो कुछ यूँ हुआ कि जब नंद वंश के राजा घनानंद द्वारा चाणक्य अपमानित हुए तो उन्होंने घनानंद के किसी भी रहमो करम को चुनौती देते हुए कहा " मुझे चिंता या भीख की आवश्यकता नहीं घनानंद, मैं शिक्षक हूँ।  यदि मेरी शिक्षा में सामर्थ्य है तो अपना पोषण करने वाले सम्राटों का निर्माण मैं स्वयं कर लूँगा...."
---> यह आज इसलिए प्रासंगिक है क्योंकि आज शिक्षक दिवस है ही,  बहुत ज्ञान पेला जा सकता है।  मन नहीं है पेलने का, ज्ञान। 

पर इतना जरूर है:--
" A great teacher is not simply one who imparts knowledge to his students, but one who awakens their interests in it & makes them eager to pursue it for themselves.  He's a spark plug not a fuel pipe. The reason college exists is to bring students into contact with contagious personalities,  for otherwise they might as well be correspondance schools....."

ये बहुचर्चित और मेरी जाती पसंदीदा George Benard Shaw ने कहा था....!!

अब जरा फोटो देखो,  बहुत गजब कू पंक्तियाँ हैं उसमें। 
Happy Teachers Day कहना तो भूल ही गया। तो फिर Happy Teachers Day

© Vnod
05 September 2015

No comments:

Post a Comment